जुबिली स्पेशल डेस्क
फिरकी के नये जादूगर युजवेंद्र चहल ने शानिवार को धनश्री वर्मा के साथ सगाई कर ली है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल ने शनिवार को चौंकाते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से अपने फैंस को सगाई करने की जानकारी दी है।
चहल हमेशा से ही सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इतना ही नहीं अक्सर अपने वीडियो से फैंस का मनोरंजन भी करते हैं लेकिन किसी ने यह सोचा नहीं था कि अपनी सगाई की सूचना इस तरह से सोशल मीडिया पर देंगे।
ये भी पढ़े: जाधव मामले में अपनी ही अदालत से झूठ बोल रहा है पाकिस्तान
ये भी पढ़े: कोरोना पर काबू पाने के लिए CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
धनश्री वर्मा एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और एक यूट्यूबर हैं। कम शब्दों में समझना है तो धनश्री वर्मा डॉक्टर और साथ में सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी है। चहल ने सगाई करने की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
ये भी पढ़े: अगले साल भारत में होगा T20 विश्व कप
ये भी पढ़े: इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है नई शिक्षा नीति
फोटो में उनकी होने वाली पत्नी काफी खूबसूरत नजर आ रही है जबकि चहल ने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी है। उनकी होने वाली पत्नी ने हल्के बैंगनी रंग का लहंगा पहन रखा है। उन्होंने कैप्शन दिया कि हमने एक-दूसरे को हां कहा, हमारे परिवार के साथ।
ये भी पढ़े: भगवान परशुराम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा लगाएगी समाजवादी पार्टी
ये भी पढ़े: 13000 सरकारी स्कूलों में तालाबंदी की तैयारी
चहल की तरह से धनश्री सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 5 लाख फॉलोअर भी हैं। वो अक्सर डांस के वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।