जुबिली न्यूज़ डेस्क
मैकडॉनल्ड्स ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) स्टीव ईस्टरब्रुक को कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने के आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया है। रविवार को कंपनी ने यह जानकारी दी कि उन्होंने कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया था इसलिए उन्हें सीईओ और कंपनी के अध्यक्ष पद से निकाल दिया गया है।
McDonald has fired its CEO, Steve Easterbrook, citing “poor judgment” over a consensual relationship he had with an employee
Read @ANi story | https://t.co/CfrdVsHJug pic.twitter.com/jxDyF8mBZX
— ANI Digital (@ani_digital) November 3, 2019
कर्मचारियों के लिए एक ईमेल में, ईस्टरब्रुक ने स्वीकार किया कि उनका एक कर्मचारी के साथ संबंध था और उन्होंने कहा कि यह एक गलती थी। उन्होंने कहा कि “कंपनी के मूल्यों को देखते हुए, मैं बोर्ड से सहमत हूं कि यह मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है।”
बता दें कि स्टीव ईस्टरब्रुक साल 2015 में कंपनी के सीईओ बने थे। कंपनी के नियमों के मुताबिक, प्रबंधकों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अधीनस्थों के साथ संबंध रखने की अनुमति नहीं है। ईस्टरब्रुक का कार्यकाल 1 मार्च 2015 से शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने क्यों कटवाया खुद का चालान
यह भी पढ़ें : अयोध्या विवाद में फंसेगा नजूल प्लाट खसरा संख्या 583 का पेंच