Monday - 28 October 2024 - 7:28 AM

केंद्र सरकार दोनों सदन में बिल पास कराकर आरक्षण लागू करे : एकलव्य समाज पार्टी

न्यूज़ डेस्क।

भोली चौराहा भरथना इटावा में बुधवार को एकलव्य समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजशेखर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बसपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ मायावती का पुतला फूंका।

जिला अध्यक्ष राजशेखर ने कहा कि भाजपा का एजेंडा की सबका साथ सबका विकास के साथ दबी कुचली पिछड़ी जातियों का समाजिक, राजनैतिक स्तर ऊपर उठाने के लिए 17 अतिपिछड़ी जातियों को मा. उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में उ0प्र0 की योगी सरकार ने जो एतिहासिक कदम उठाया वह सही है।

बसपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते कार्यकर्त्ता

परन्तु सतीश चन्द्र मिश्रा व मायावती ने इन जातियों का विरोध करके अच्छा नहीं किया। जब से देश आजाद हुआ ऐसे ही खराब दिमाग के लोग इन जातियों का शोषण कर रहे हैं। यह लोग नहीं चाहते हैं कि हमको आरक्षण का लाभ मिल सके। इससे पूरे निषाद समाज की 17 पिछड़ी जातियां एकजुट होकर इसका विरोध प्रर्दशन करती हैं और देश में होने वाले किसी भी चुनाव में इनको हराने का काम करेंगी।

एकलव्य समाज पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इन 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनूसूचित जाति में सम्मिलित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को जल्द से जल्द भेजे और केन्द्र सरकार लोकसभा एवं राज्यसभा मे बिल पास कराकर आरक्षण लागू करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com