जुबिली न्यूज डेस्क
गृह मंत्रालय ने कहा है कि ‘हिंदू धर्म के लिए खतरा मात्र काल्पनिक है। इससे संबंधित कोई सबूत नहीं है।’
गृह मंत्रालय ने यह बातें एक आरटीआई के जवाब में कही है। दरअसल कुछ दिनों पहले सूचना के अधिकार आरटीआई के तहत केंद्र सरकार से सवाल पूछा गया कि, देश में हिंदू धर्म के लिए खतरे को लेकर क्या सबूत है?
इस सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने जवाब दिया है। मालूम हो कि यह आरटीआई 31 अगस्त को नागपुर के मोहनीश जबलपुरे द्वारा दायर की गई थी।
वहीं गृह मंत्रालय की तरफ से दिए गए जवाब को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए मोदी समर्थकों और हिंदुवादी संगठनों को निशाने पर लिया है।
अपने ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि, “मोदी के सभी भक्तों, आप सुन रहे हैं, अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्रालय क्या कह रहा है? अब और ज्यादा मूर्ख बनाना बंद करो।”
दरअसल क्रञ्जढ्ढ के जवाब पर गृह मंत्रालय के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी (सीपीआइओ) आंतरिक सुरक्षा वीएस राणा ने कहा है कि, ऐसे काल्पनिक सवालों के प्रति ना तो वो जागरुक हैं और ना ही इसके कोई सबूत है। उन्होंने कहा कि, क्रञ्जढ्ढ के जरिए हम उन्हीं सवालों के जवाब दे सकते हैं, जो हमारे पास उपलब्ध है या जो हमारे अधिकार क्षेत्र में आते हैं।
यह भी पढ़ें : पहले अमरिंदर और अब उनके करीबियों को किनारे लगाने की तैयारी
यह भी पढ़ें : भारत में सबसे अधिक बच्चे पैदा करते हैं मुसलमान : रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : बिहार : ‘हर घर नल का जल’ में डिप्टी सीएम की बहू, साले और रिश्तेदारों को मिले ठेके
मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में हिंदूवादी संगठनों द्वारा यह नैरेटिव तैयार किए जाने की कोशिश की गई कि देश में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी के चलते हिंदू धर्म पर संकट खड़ा हो रहा है।
यह भी पढ़ें : NDA में महिलाओं की एंट्री पर SC ने कहा-इसी साल से करो शामिल, टाल नहीं…
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को दी मान्यता, लेकिन अब भी है यह पेच
यह भी पढ़ें : महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई तो होगा ‘दुर्योधन’ और ‘दुशासन’ वाला हश्र : योगी
माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट से फिर से राजनीतिक माहौल गरम हो सकता है। दरअसल दिग्विजय सिंह अपने बयानों की वजह से आए दिन हिंदुवादी संगठनों के निशाने पर बने रहते हैं।
उन पर आरोप लगते रहते हैं कि वो मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति के लिए हिंदू विरोधी बयान देते हैं। बाटला हाउस एनकाउंटर, हिंदू आतंकवाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर उनके दिए गए बयान अक्सर उन्हें चर्चा में बनाए रखते हैं।