Saturday - 26 October 2024 - 3:05 PM

कोर्ट में केंद्र ने कहा-केवल महिला और पुरुष के बीच ही विवाह की अनुमति

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार को कानून के तहत समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई की गई।

इस दौरान केंद्र सरकार ने अदालत को बताया कि भारत में अभी केवल जैविक पुरुष और जैविक महिला के बीच विवाह की अनुमति है।

प्रतीकात्मक तस्वीर.

केंद्र सरकार ने यह भी दावा किया कि नवतेज सिंह जौहर मामले को लेकर कुछ भ्रांतियां हैं, जिसमें समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, लेकिन शादी की बात नहीं की गई।

यह भी पढ़ें :  रोहित शर्मा को ड्राप करने के सवाल पर विराट कोहली ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : WHO प्रमुख ने फिर दुनिया को चेताया- कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई…

यह भी पढ़ें :  भारत में आज से इंटरनेशनल यात्रियों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन, नए दिशानिर्देश लागू 

मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच अभिजीत अय्यर मित्रा, वैभव जैन, डॉ. कविता अरोड़ा, ओसीआई कार्ड धारक जॉयदीप सेनगुप्ता और उनके साथी रसेल ब्लेन स्टीफेंस द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

इस बीच सभी पक्षों को अपनी दलीलें पूरी करने के लिए और समय देते हुए याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई के लिए बेंच ने 30 नवंबर की तारीख तय की है।

इस दौरान जॉयदीप सेनगुप्ता और स्टीफेंस की ओर से पेश हुए वकील करुणा नंदी ने बताया कि जोड़े ने न्यूयॉर्क में शादी की और उनके मामले में नागरिकता अधिनियम, 1955, विदेशी विवाह अधिनियम, 1969 और विशेष विवाह अधिनियम, 1954 कानून लागू होता है।

उन्होंने नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 7 ए (1) (डी) पर प्रकाश डाला, जो विषमलैंगिक, समान-लिंग या समलैंगिक पति-पत्नी के बीच कोई भेद नहीं करता है।

इसमें प्रावधान है कि भारत के एक विदेशी नागरिक से विवाहित एक ‘व्यक्ति’, जिसका विवाह पंजीकृत है और दो साल से अस्तित्व में है, को ओसीआई कार्ड के लिए जीवनसाथी के रूप में आवेदन करने के लिए योग्य घोषित किया जाना चाहिए।

अधिवक्ता ने कहा, “हमारे अनुसार, यह एक बहुत ही सीधा मुद्दा है। नागरिकता कानून विवाहित जोड़े के लिंग पर मौन है… राज्य को केवल पंजीकरण करना है। इसलिए यदि केंद्र जवाब दाखिल नहीं करना चाहता है, तो कोई बात नहीं, हमें कोई आपत्ति नहीं है।”

लेकिन केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि ‘स्पाउस’ का अर्थ पति और पत्नी है,

‘विवाह’ विषमलैंगिक जोड़ों से जुड़ा एक शब्द है और इस प्रकार नागरिकता कानून के संबंध में कोई विशिष्ट जवाब दाखिल करने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, “कानून जैसा भी है… जैविक पुरुष और जैविक महिला के बीच विवाह की अनुमति है।”

मेहता ने आगे दावा किया कि नवतेज सिंह जौहर बनाम भारत सरकार के मामले के बारे में याचिकाकर्ताओं की गलत धारणा है, जिसने निजी तौर पर वयस्कों के बीच समलैंगिक यौन कृत्यों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : मिशन पूर्वांचल : मोदी ने किया 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन, बोले-आपके लिए आरोग्य…

यह भी पढ़ें :  बुद्ध पर ज्ञान तो ठीक,समर्पण भाव भी दिखना चाहिए 

उन्होंने कहा कि यहां मुद्दा यह है कि क्या समलैंगिक जोड़ों के बीच विवाह की अनुमति है। कोर्ट को यह तय करना है। नवतेज सिंह जौहर मामले के बारे में कुछ गलत धारणा है। यह केवल गैर-अपराधीकरण करता है … यह शादी के बारे में बात नहीं करता है।

वहीं इसका विरोध करते हुए वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल ने कहा कि मामला स्पष्ट रूप से समान-विवाह की अनुमति नहीं देता है, अपरिहार्य निष्कर्ष इसे पहचानने के पक्षधर हैं। इस तरह ही संवैधानिक मामलों की व्याख्या की जाती है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने याचिकाओं का विरोध करते हुए हलफनामा दाखिल किया था। हलफनामे में कहा गया है कि एक ही लिंग के दो व्यक्तियों के बीच विवाह की संस्था की स्वीकृति को न तो मान्यता प्राप्त है और न ही किसी भी असंहिताबद्ध व्यक्तिगत कानूनों या किसी संहिताबद्ध वैधानिक कानूनों में स्वीकार किया गया है।

केंद्र ने इन याचिकाओं को तत्काल सूचीबद्ध करने का विरोध करते हुए कहा कि आपको अस्पतालों में जाने के लिए विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है, इसलिए कोई भी मर नहीं रहा है क्योंकि उनके पास विवाह प्रमाण पत्र नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com