Saturday - 21 December 2024 - 5:25 PM

‘बेबी जॉन’ के तीन सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, डायलॉग भी कटे

जुबिली न्यूज डेस्क

वरुण धवन अभिनीत ‘बेबी जॉन’ 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। कलीस द्वारा निर्देशित और एटली द्वारा निर्मित, यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही काफी ध्यान आकर्षित कर रही है। ‘बेबी जॉन’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कीर्ति सुरेश की पहली फिल्म भी है। कलाकारों में वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

हालांकि रिलीज से पहले इसके तीन हिंसक सीन पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की कैंची चली है और उन्होंने कुछ डायलॉग को भी सेंसर कर दिया है।

‘बेबी जॉन’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ को पहले ही यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है। हालांकि, वीबीएफसी ने कुछ संशोधनों के लिए कहा। इसके बाद प्रारंभिक अस्वीकरण की अवधि बढ़ा दी गई। इसके अतिरिक्त, निर्माताओं को एक पंक्ति जोड़ने के लिए कहा गया, ‘फिल्म का शीर्षक, बेबी जॉन, किसी भी राजनीतिक व्यक्ति या संस्था से कोई संबंध या समानता नहीं रखता है।’ एक वॉयसओवर और टेक्स्ट जोड़ा गया जिसमें कहा गया कि बाल कलाकारों ने मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार प्रदर्शन किया। सीबीएफसी को एक सहमति पत्र भी जमा कराया गया।

दो डायलॉग को किया गया सेंसर

‘बेबी जॉन’ के दो डायलॉग को सेंसर कर दिया गया है। एक जगह महात्मा ज्योतिबा फुले के संदर्भ वाले डायलॉग में ‘फुले’ को म्यूट कर दिया गया। एक अन्य सीन में लाल बहादुर शास्त्री को दूसरे शब्द से बदल दिया गया है। इसके अलावा, सीबीएफसी ने निर्माताओं से चार सीन में संशोधन के लिए भी कहा। वह सीन जहां अभिनेता एक कलश (बर्तन) को लात मारता है, उसको संशोधित कर दिया गया है। आग में जलते किरदारों के सीन 50 प्रतिशत कम हो गए। तीसरा, एक किरदार द्वारा दूसरे किरदार के मुंह में सिगरेट बट मारते हुए सीन को बदल दिया गया। आखिरकार गनशॉट का एक क्लोज शॉट भी बदल दिया गया है।

कितनी लंबी बनी ‘बेबी जॉन’?

जैसा कि सेंसर सर्टिफिकेट पर बताया गया है, फिल्म की अवधि 164.01 मिनट है। दूसरे शब्दों में, ‘बेबी जॉन’ का रन टाइम 2 घंटे 44 मिनट और 1 सेकंड है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। इसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जारा ज्याना और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें-बेंगलुरु में वाइफ और गर्लफ्रेंड स्वैपिंग के स्विंगर्स ग्रुप का खुलासा

फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज, सिने1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। इसमें प्रतिभाशाली थमन एस द्वारा रचित संगीत है, जबकि किरण कौशिक सिनेमैटोग्राफी का ध्यान रख रहे हैं और रूबेन ने संपादन का प्रभार संभाला है। फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com