जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने एक टीवी चैनल से मुलाक़ात में भोजपुरी फिल्मों और गानों में बढ़ती अश्लीलता पर गहरी चिंता व्यक्त की है. रामलीला में शामिल होने अयोध्या आये रवि किशन ने कहा कि वह इस मामले को लोकसभा में उठाएंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा के लिए सेंसर बोर्ड बनाने की बात भी उन्होंने कही है.
यह भी पढ़ें : बिग बॉस -14 की इस कंटेस्टेंट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
यह भी पढ़ें : संजय दत्त की बीमारी को लेकर बड़ी खबर आई सामने
यह भी पढ़ें : कंगना का बयान क्यों बना उनके गले की हड्डी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत का कंगना और जंगलराज की घंटी
रवि किशन ने कहा कि अश्लील गाने लिखने, गाने और अश्लील गानों पर एल्बम बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जब हम और मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों में थे तब अश्लीलता नहीं थी. सेंसर बोर्ड बन जाने के बाद इस पर बंदिश लग जायेगी.