जुबिली स्पेशल डेस्क
आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पहुंचीं और तिरंगा फहराया है। इस दौरान खास मेहमान के तौर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भी मौजूद है। इसके बाद कर्तव्य पथ पर भव्य परेड हो रही है।पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तिरंगा फहराया। इसके बाद परेड शुरू।प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण ‘फ्लाई-पास्ट’ है, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमानों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है. देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और एडवांस मिलिट्री क्षमताओं का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया जा रहा है, जो देश की ताकत और अखंडता को रीप्रजेंट करता है।
LIVE: Republic Day Parade – 2025 https://t.co/piqBmmPZQJ
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 26, 2025
पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां प्रधानमंत्री की अगवानी की. तीनों सेनाओं के प्रमुख यहां मौजूद रहे. इस दौरन पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल के विजिटर बुक में संदेश लिखा।
पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां प्रधानमंत्री की अगवानी की. पीएम मोदी यहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. यहां तीनों सेनाओं के प्रमुख यहां मौजूद हैं।