स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कभी देशभक्ति के गीतों पर थिरकते युवा तो कभी माउथ ऑर्गन पर मोहक धुन निकालते 80 वर्षीय बुजुर्ग…। कभी एकल तो कभी सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों से देशभक्ति की भावनाओं को उभारते बच्चे…। छोटे बच्चे भी हाथों में कलर व ब्रश लेकर तिरंगे की शान को कागज पर उकेरने में पीछे नहीं थे।
यह नजारा था गणतंत्र दिवस के मौके पर कंचना बिहारी मार्ग पर स्थित आईआईएसई कॉलेज में आयोजित ‘कल्याणपुर महोत्सव’ का। इस उत्सव में इकट्ठा हुए हर उम्र के लोग देशभक्ति के पर्व पर अपने-अपने हुनर की बहुरंगी छटा बिखेरते नजर आए।
यह भी पढ़ें : ‘भारत में रहता तो नहीं मिलता नोबेल’
कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद आईआईएसई कॉलेज की सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी और डायरेक्टर अरुण शुक्ला समेत अन्य गणमान्य लोगों ने परिसर में पौधरोपण कर हरियाली की मुहिम को आगे बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में छात्रों ने ‘सारे जहां से अच्छा…’ और ‘ए वतन, मेरे वतन…’ गीत गाकर पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस दौरान ‘देश मेरा रंगीला…’ और ‘इट्स हैपन ओनली इन इंडिया…’ जैसे जोशीले गीतों पर मनमोहक नृत्य ने माहौल में चार चांद लगा दिए।
यह भी पढ़ें : तो क्या बीजेपी ‘गिव एंड टेक’ की राजनीति कर रही है
‘आओ भर दें आकाश में रंग, आईआईएसई के संग’ थीम पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान नृत्य, गायन, निबंध, ड्राइंग, मेंहदी, पतंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। छात्रा खुशी ने ‘सलाम-ए-इश्क’ गीत पर मनमोहक कथक नृत्य कर दर्शकों को तालियों के साथ उत्साहवर्धन करने के लिए मजबूर कर दिया। अपूर्वा ने ‘राम चाहे लीला…’ और प्रिया कुमारी ने ‘याद पिया की आने लगी…’ गीत पर शानदार पेशकश दी। अनन्या के ‘घर मोरे परदेसिया…’ और सक्षम के ‘मैं निकला गड्डी लेकर…’ पर किए गए डांस को भी जबर्दस्त सराहना मिली।
यह भी पढ़ें : अदनान सामी को पद्मश्री मिलने पर एनसीपी ने क्या कहा
नुक्कड़ नाटक का मंचन
विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में मंच पर ‘भारत का संविधान’ नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। ‘द मॉकिंग बडर््स’ समूह की ओर की ओर से हुए इस नाटक के जरिए लोगों को संविधान को समझाने की कोशिश की गई। नाटक का निर्देशन शुभम तिवारी ने किया। भारतेन्दु कश्यप, शुभम, सचिन, शक्ति, अमित, गौरव, अनुज, आदर्श ने मुख्य भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें :‘राजनीतिक मसलों को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का इस्तेमाल न करें’
यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस आयोजन में फूड स्टॉल की भी व्यवस्था थी जिसमें लोगों ने अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद उठाया। अंत में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता के दो वर्गों में लक्ष्मी मौर्या और आदित्य वर्मा पहले स्थान पर रहे जबकि शिवांक व श्रेया ने दूसरा स्थान हासिल किया। मेंहदी प्रतियोगिता मे रेहाना खातून विजयी बनीं जबकि सुमैया दूसरे स्थान पर काबिज रहीं।
निबंध प्रतियोगिता में वरद श्रीवास्तव ने बाजी मारी और नंदिनी राज दूसरे स्थान पर रहीं। नृत्य प्रतियोगिता के दो वर्गों में हर्षिता सिंह व तशना सिद्दीकी ने पहला स्थान हासिल किया और नमिता व शिवांगी दूसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में युगल जोडिय़ों के लिए ‘एक दूजे के लिए’ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नितिन व श्वेता ने जीत हासिल की।