जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए होली खेलने के लिए सभी तरह की पाबंदियां हटा ली हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनज़र जो पाबंदियां लगाईं गई थीं उन्हें संक्रमण में आई कमी की वजह से हटा लिया गया है. सरकार ने विवाह समारोह और आंगनवाडी केन्द्रों पर लगी पाबंदियां हटा ली हैं और स्वीमिंग पूल भी खोलने का निर्देश दे दिया है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के घट जाने के बाद वाटर पार्क और स्वीमिंग पूल पर लगी पाबंदियां हट गई हैं. शादी समारोह खुले और बंद दोनों स्थलों पर हो सकते हैं लेकिन मास्क की अनिवार्यता रहेगी. कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अभी सभी को करना होगा. सावधानियां बरतते हुए पूर्ण क्षमता के साथ लोग समारोहों में शिरकत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : चार हज़ार टन विस्फोटक से उड़ेगा ट्विन टावर
यह भी पढ़ें : ममता ने BJP को चेताया, आसान नहीं होगा राष्ट्रपति चुनाव
यह भी पढ़ें : भर व राजभर को मिल सकता है अनुसूचित जनजाति का दर्जा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते