जुबिली न्यूज़ डेस्क
केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को देश के पहले ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ’ (CDS) का ऐलान कर दिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों को बताया कि 4 स्टार जनरल को सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया जाएगा। हालांकि अभी तक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
रक्षा मंत्री से सीधे बिना रक्षा सचिव की मंजूरी के चीफ ऑफ डिफेंस मुलाकात कर सकेंगे। CDS को सैन्य प्रबंधन में विशेष योग्यता हासिल होगी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षा मंत्री को सलाह देगा और वह रक्षामंत्री का प्रधान सैन्य सलाहकार होगा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा मजदूरों के हित में योगी कैबिनेट ने लिया ये फैसला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के तौर पर ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ’ पद का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा था कि सीडीएस थल सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच तालमेल सुनिश्चित करेगा और उन्हें प्रभावी नेतृत्व देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘भारत में अब ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ’ होगा। इससे हमारे सशस्त्र बल और अधिक प्रभावशाली बनेंगे।’ 1999 में कारगिल युद्ध के समय आया यह प्रस्ताव अब तक लंबित था।
यह भी पढ़ें : येदियुरप्पा की गाड़ी पर किया हमला, बाल-बाल बचे
यह भी पढ़ें : CAA : जर्मनी के छात्र को मिला देश छोड़ने का फरमान