- 11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। उम्दा गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच शलभ श्रीवास्तव (96) की तूफानी कप्तानी पारी की सहायता से पिछले संस्करण की विजेता सीडीए जबलपुर ने 11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी टूर्नामेंट में खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। सीएसडी सहारा गोमतीनगर स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में सीडीए जबलपुर ने पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ को एकतरफा 10 विकेट से पराजित किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा (एसएम, वीएसएम, हेडक्वार्टर सेंट्रल कमांड) थे जिनका स्वागत हरिहर मिश्रा (आईडीएएस, आईएफए-सीसी) ने किया।
मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उम्मीद जताई कि सभी प्रतिभागी कार्यालय में भी वैसा ही जज्बा दिखाएंगे जैसा खेल के मैदान पर दिखाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना और टूर्नामेंट के निष्पक्षतापूर्वक व शानदार आयोजन के लिए सराहना की।
इस अवसर पर मेजर जनरल गौतम महाजन (सीएसओ), मेजर जनरल जेडआईएस ज़दयानी (एमजीओएल), मेजर जनरल एनके थपलियाल (एमजीईएमई) सहित सेना/वायु सेना के कई अधिकारी और सेवारत एवं सेवानिवृत्त आईडीएएस अधिकारी उपस्थित थे।
रविवार को फाइनल में पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन का स्कोर बनाया। अजय कुमार (16) व विजय दुबे (11) ने पारी की शुरुआत की। हालांकि 37 रन के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे।
चौथे नंबर पर उतरे देवेंद्र 17 रन ही बना सके। इसके बाद कप्तान आरिश आलम (पूर्व रणजी क्रिकेटर) ने 32 गेंदों पर 2 चौके व 5 छक्के से नाबाद 59 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली।
उनका साथ देते हुए पूर्व रणजी क्रिकेटर कमलकांत कनौजिया ने नाबाद 27 रन जोड़े। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 74 रन की नाबाद साझेदारी की। सीडीए जबलपुर से लोकेश कुमार मीना, मुर्तजा अली, जितेंद्र कुमार मीना व शिवम पाण्डेय को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में सीडीए जबलपुर ने 15.4 में बिना विकेट गंवाए 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। पूर्व रणजी क्रिकेट शलभ श्रीवास्तव ने 53 गेंदों पर 8 चौके व 5 छक्के से नाबाद 96 रन और चंद्र प्रताप सिंह ने 41 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट सीडीए जबलपुर के शलभ श्रीवास्तव चुने गए। सर्वश्रेष्ठ बैटर पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ के आरिश आलम, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ के अमित मिश्रा और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक आईडीएस के टी.कबीलन चुने गए।
फेयर प्ले ट्रॉफी महिला वर्ग में मुख्यालय नई दिल्ली को और पुरुष वर्ग में आईडीएएस इलेवन को प्रदान कर सम्मानित किया गया। पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ के वरिष्ठ खिलाड़ी व पूर्व रणजी क्रिकेटर कमलकांत कनौजिया को उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।