जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग जोर पकड़ रही है। इस बीच आज सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे।
आज की होने वाली बैठक में मोदी हिस्सा लेंगे, जिसमें चार मई से शुरू होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा होगी।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई बोर्ड की परीक्षएं आयोजित कराने को लेकर चिंता जाहिर की गई है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देकर केंद्र सरकार से दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परिक्षाएं रद्द करने की अपील की है।
PM to hold a meeting with Education Minister, Secretary & other important officials at 12 noon to discuss the issue of CBSE Board Exams: Govt of India Sources pic.twitter.com/GQuyfMuWft
— ANI (@ANI) April 14, 2021
मालूम हो मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग की थी।
केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने केंद्र सरकार से परीक्षा रद्द करने की अपील करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र वायरस के संक्रमण को फैलने में सहायक साबित हो सकते हैं। इसी बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र को पत्र लिखकर 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की अपील की है।
वहीं सीबीएसई के अधिकारियों ने अभी तक की योजना में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया है। अधिकारियों ने जोर दिया कि परीक्षा केंद्रों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि कर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है।
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh (in file pic) writes to Centre seeking postponement of board exams for Classes 10 and 12, in the wake of rising #COVID19 cases pic.twitter.com/I3BJJVE22j
— ANI (@ANI) April 14, 2021
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षाएं रद्द नहीं की जा सकतीं क्योंकि इनकी प्रकृति महत्वपूर्ण हैं और इन्हें ऑनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता।
मालूम हो कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र ने भी राज्य बोर्ड परीक्षाएं स्थगि3त कर मई के आखिर या जून में कराने का फैसला लिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10, 12 परीक्षाएं आगे के लिए टाल दी हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थी। एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।
सीबीएसई डेटशीट के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षा चार मई से सात जून के बीच होगी और 12वीं कक्षा की परीक्षा चार मई से 15 जून के बीच आयोजित होनी हैं।