Tuesday - 29 October 2024 - 12:39 PM

CBSC Board : 12वीं के नतीजे घोषित, 99.37% छात्र पास

जुबिली न्यूज डेस्क

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हुआ। बोर्ड ने परिणाम जारी करते हुए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है।

इस साल 12वीं में 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67 प्रतिशत और वहीं छात्रों का 99.13 प्रतिशत रहा। दिल्ली रीजन में इस साल 99.84 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। इस बार परिणाम इंटरनल मार्किंग और सीबीएसई के तय फॉर्मूले पर तैयार किए गए हैं।

वहीं शीर्ष अदालत ने 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन तय की थी। इसलिए बोर्ड ने 10वीं से पहले 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। वहीं सीबीएससी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक बार में एक ही रिजल्ट जारी होगा। इससे 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी और रुकना होगा।

छात्र अपने CBSE बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर, UMANG  ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए छात्रों के रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है। इसके अलावा छात्रों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें : …तो केरल से आएगी कोरोना की तीसरी लहर? आंकड़े तो यही कह रहे हैं

यह भी पढ़ें :  पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी व कर्मचारी क्यों हैं परेशान? 

यह भी पढ़ें :  Tokyo Olympics: बॉक्सर लवलीना ने रचा इतिहास, भारत का एक और मेडल पक्का

यह भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के जज की मौत का लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में पांच डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी में भाजपा

यह भी पढ़ें : DMK नेता ने बिहारियों को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, जनिए क्या कहा? 

इस साल भी सीबीएसई ने कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। ऐसा बोर्ड ने दूसरी बार किया है। बताते चलें कि CBSC ने जून में स्कूलों को क्लास 12 के रिजल्ट को तैयार करने में मदद करने के लिए टैबुलेशन पोर्टल लॉन्च किया था।

बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा था कि इस सिस्टम से आकलन के काम में आसानी होगी, लगने वाला समय और कई अन्य परेशानियां कम होंगी।

परिणाम तैयार करने के लिए बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति ने यह फैसला किया था कि 30:30:40 पॉलिसी लागू होगी। इसमें 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com