जुबिली न्यूज ब्यूरो
कैंपस में पढ़ाई भले पटरी पर लौटाने की कोशिश जारी है लेकिन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक अनिश्चय साफ दिख रहा है। महाराष्ट्र और गुजरात सरकारों ने कोविड-19 के चलते पहले ही प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला कर लिया है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के इक्जाम भी टलने की पूरी संभावना है।
महीनों से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। 23 नवंबर से आधे छात्रों के साथ कालेजों में पढा्ई का सिलसिला तो शुरू किया जा रहा है लेकिन स्कूल कैंपस में अभी भी रौनक लौटी नहीं है। कोरोना नियमों की वजह से छात्रों की संख्या काफी कम है।
ऐसे में सूत्रों का दावा है कि कोरोना के अभी तक काबू में नहीं आने और न ही कोई टीका विकसित हो पाने की वजह से अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित तिथि से आगे बढ़ाई जा सकती हैं। इस बारे में जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
यूपी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में अभी भी करीब-करीब सारे स्कूल बंद पड़े हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के बावजूद बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन कराना मुमकिन नहीं लग रहा। सीबीएसई ने संकेत दिया था कि बोर्ड की परीक्षाएं 45 से 60 दिनों के लिए टाली जा सकती है।
यह भी पढ़ें : बाइडन कैबिनेट में भारतवंशियों का डंका
यह भी पढ़ें : देखिये मौलाना डॉ. कल्बे सादिक का हेल्थ बुलेटिन, जानिये इस इस वक्त का हाल
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के फैसले पर हाईकोर्ट की मुहर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प