जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कक्षा के परिणाम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक परिणाम की तारीख में बदलाव किया गया है।
पहले स्कूलों को 12वीं कक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई तक तैयार करने के लिए कहा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नई तारीख का ऐलान करते हुए बुधवार को बताया है कि 12वीं कक्षा के नतीजों की तैयारी के लिए बोर्ड लगातार काम कर रहा है।
CBSE 12th Result 2021 ऐसे कर पाएंगे चेक
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि सबमिट करनी होगी.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब इसे चेक कर लें
बोर्ड ने यह भी जानकारी दिया है कि नतीजे को लेकर बोर्ड काफी काम कर रहा है और ऐसे में उसने बकरीद की छुट्टी भी कैंसिल कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज नतीजों को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूल कक्षा 10 और 12 के नतीजे तैयार करने में व्यस्त हैं।
परीक्षा के परिणाम को लेकर सभी क्षेत्रीय कार्यालय, परीक्षा विभाग और बोर्ड मुख्यालय पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक काम करने की योजना है।
यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना काल में एक लाख से अधिक बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया
यह भी पढ़ें : अमेरिकी रिपोर्ट में दावा, भारत में कोरोना से करीब 50 लाख मौतें
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों से कुछ प्रश्न और अनुरोध ईमेल तथा व्हाट्सप्प से मिले। इस सबको देखने के बाद प्रश्नोत्तर तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मौतों की संख्या में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 3998 लोगों की कोरोना से मौत
यह भी पढ़ें : बीना राय को थी फिल्मों में काम करने की जिद, कर दी भूख हड़ताल
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने पूछा-‘पेगासस का बाप कौन?’
बता दें कि कोरोना काल की वजह से काफी परेशानी छात्रों को उठानी पड़ रही है।