जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की संदिग्ध मौत के मामले में मुख्य आरोपित नरेन्द्र गिरी के शिष्य महंत आनंद गिरी की आवाज़ का सैम्पल लिया जायेगा. प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट ने इसकी इजाज़त भी दे दी है. सीबीआई ने सीजेएम कोर्ट से महंत आनंद गिरी की आवाज़ का सैम्पल लेने की इजाजत माँगी थी ताकि आनंद गिरी के फोन से मिली एक काल रिकार्डिंग से उसका मिलान कराया जा सके. इस काल रिकार्डिंग में कांफ्रेंस काल के ज़रिये महंत नरेन्द्र गिरी, आनंद गिरी और किसी तीसरे व्यक्ति के बीच बात हो रही है.
महंत आनंद गिरी के वकीलों ने इस बात पर सख्त एतराज़ जताया कि महंत आनंद गिरी की आवाज़ का सैम्पल लेने दिया जाए लेकिन कोर्ट ने सीबीआई की मांग को मंज़ूर कर लिया. आवाज़ का सैम्पल लेने के लिए सीबीआई महंत आनंद गिरी को न्यायिक अभिरक्षा में लेगी.
महंत आनंद गिरी महंत नरेन्द्र गिरी के प्रमुख शिष्य हैं. उन्हीं पर नरेन्द्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. नरेन्द्र गिरी की मौत के बाद आनंद गिरी की पहली गिरफ्तारी हुई थी. आनंद गिरी 22 सितम्बर से नैनी जेल में बंद है. सीजेएम कोर्ट ने आनंद गिरी के साथ ही हनुमान मन्दिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप की न्यायिक हिरासत 20 नवम्बर तक बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए
यह भी पढ़ें : आशा बहनों ने रोते हुए प्रियंका गाँधी को सुनाई ज़ुल्म की दास्तान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली