जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। लैंड फॉर जॉब मामले में अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल सीबीआई ने साफ कर दिया है कि वो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गिरफ्तार नहीं करेंगी। हालांकि अब तेजस्वी यादव अब 25 मार्च को जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश होंगे। वहीं कोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा।
बता दें कि लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि कल ही इस मामले में लालू यादव व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे थे जबकि साथ में राबड़ी-मीसा भी कोर्ट पहुंची थीं। बता दें कि हाल में कोर्ट ने 16 आरोपियों को पेश होने के लिए कहा था। हालांकि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा भारती समेत मामले में सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी थी।
कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचल के पर बेल दी। उधर सीबीआई बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। अब 25 मार्च को जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश होंगे। इसके पहले सीबीआई ने उन्हें तीन बार पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा, लेकिन वो पूछताछ के लिए नहीं आये।
वहीं कोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा। बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने 4 मार्च और 11 मार्च को तेजस्वी को बुलाया था। तेजस्वी यादव ने बजट सत्र और अपनी पत्नी की सेहत का हवाल देते हुए आने से मना कर दिया था।
तेजस्वी यादव ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में कहा, कि मैं चार विभागों के साथ उपमुख्यमंत्री हूं। वे मुझे दिल्ली बुला रहे हैं। मैं उन्हें लिख रहा हूं कि मेरा बजट सत्र चल रहा है और आप पटना आएं या वीसी के जरिए मुझसे जुड़ें। मैं एक दिन के लिए दिल्ली आता हूं। 11 दिनों में मुझे तीन समन भेजे गए हैं। मेरी पत्नी गर्भवती है। ईडी के छापे की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई और हमें उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी सरकार जोरदार हमला बोला था और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर “आधे घंटे में” छापेमारी खत्म कर दी थी, लेकिन वे “ऊपर से आदेश मिलने” की प्रतीक्षा करते हुए घर में ही रुके रहे।