Monday - 28 October 2024 - 9:12 PM

CBI मनीष सिसोदिया के लॉकर की करेगी जांच, पत्नी के साथ बैंक पहुंचे डिप्टी CM

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ घर से निकले गए हैं और गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा जा रहे हैं। जहां सीबीआई सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेंगे।

दरअसल भ्रष्टाचार के मामले में फंसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज सीबीआई जांच करने वाली है। इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जैसे मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला, वैसे ही बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा।

सिसोदिया उन 15 लोगों और संस्थाओं में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद किया गया है। सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे।

ये भी पढ़ें-500 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों पर मंगा सकते हैं मनचाहे रेस्‍त्रां का खाना, जानें कैसे

जांच से पहले सिसोदिया ने ट्वीट किया

जांच से पहले सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा। सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके, जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान: 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, फिर क्रूरता की सारी हदे पार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com