जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अब सीबीआई ने समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अखिलेश यादव को पेश होने के लिए बोला है। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार कल उनको बुलाया गया है। नोटिस में कहा गया है कि जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो 2012-2016 के बीच हमीरपुर में कथित अवैध खनन को लेकर साल जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट और अन्य सहित कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसमें कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों ने ही हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया।