जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार सुबह सीबीआई राउज़ एवेन्यु कोर्ट लेकर पहुंची. सीबीआई ने मंगलवार रात तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया था. सीबीआई की याचिका पर राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने वॉरंट जारी किया था.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर सुनवाई भी होने वाली है. इससे पहले ही सीबीआई ने तिहाड़ जाकर केजरीवाल से पहले आबकारी नीति केस में उनसे पूछताछ की और फिर हिरासत में ले लिया. कोर्ट में पेशी के बाद सीबीआई की कोशिश केजरीवाल को रिमांड पर लेने की होगी.
राउज़ एवेन्यु कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद हैं. वैकेशन जज अमिताभ रावत मामले की सुनवाई करेंगे. केजरीवाल की तरफ से सीनियर वकील विक्रम चौधरी केस लड़ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सीबीआई पर बड़ी साज़िश रचने का आरोप लगाया है. सीबीआई ने गिरफ़्तारी की अटकलों को खारिज किया है और कहा है कि तिहाड़ जेल में सीबीआई की टीम केजरीवाल से पूछताछ के लिए गई थी और उनका बयान दर्ज किया है.
इससे पहले कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 1 लाख के निजी मुचलके पर निचली अदालत से ज़मानत मिल गई थी लेकिन ईडी ने हाई कोर्ट में जाकर इसपर रोक लगवाई. अब सुप्रीम कोर्ट में ज़मानत पर सुनवाई से पहले सीबीआई ने उन्हें अपनी गिरफ़्त में ले लिया है.