जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे व कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर मंगलवार को CBI ने छापेमारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, कीर्ति के घर और ऑफिस पर CBI ने पहले से चल रहे मामले में छापा मारा है।
बताया जा रहा है कि CBI ने कुल नौ जगहों पर छापा मारा है। फिलहाल तमिलनाडु और मुंबई में तीन-तीन जगहों पर छापेमारी चल रही है। वहीं, पंजाब, कर्नाटक और ओडिशा में 1-1 जगह छापेमारी हुई है।
यह भी पढ़ें : अवध विश्वविद्यालय : ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि कुलपति और शिक्षक हो गए बेघर
यह भी पढ़ें : कामनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम, देखें-पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने योगी कैबिनेट को दिया यह टास्क
आरोप है कि कार्ति ने एक प्रोजेक्ट के लिए चीनी वर्कर्स को वीजा दिलाने के लिए 50 लाख रुपए की घूस लिए थे।
CBI carrying out searches at nine locations across country in connection with case against Lok Sabha MP Karti Chidambaram: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2022
कार्ति ने कसा तंज
CBI की छापेमारी पर कार्ति चिदंबरम का भी ट्वीट आया है। उन्होंने लिखा है, मैं गिनती भूल गया हूं कि ऐसा कितनी बार हुआ है। यह एक रिकॉर्ड बनेगा।
खबर है कि कार्ति चिदंबरम फिलहाल घर पर नहीं हैं, वह लंदन गए हुए हैं।
I have lost count, how many times has it been? Must be a record.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) May 17, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम पर अवैध लाभ लेने के आरोप में नया केस दर्ज किया है।
Tamil Nadu | Police presence at Congress leader P Chidambaram’s residence in Chennai as CBI searches multiple locations of his son Karti Chidambaram in connection with an ongoing case pic.twitter.com/LQIv9LdCHX
— ANI (@ANI) May 17, 2022
अधिकारियों के मुताबिक, एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई ने मंगलवार को चेन्नई और देश में अलग-अलग जगहों पर उनके 9 ठिकानों पर छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें : लुंबिनी से पीएम मोदी ने साधे कई लक्ष्य
यह भी पढ़ें : मेट्रो स्टाफ ने पांच मिनट के अंदर बरामद किया डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का बैग
यह भी पढ़ें : गर्मी तोड़ रही है रिकॉर्ड, देखें क्या है मौसम का मिजाज?