जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार फ्लोर टेस्ट होना है लेकिन उससे पहले बिहार से झारखंड तक ताबड़तोड़ छापे देखने को मिल रहे है। ये छापेमारी सीबीआई ने की है।
नई सरकार को विश्वासमत हासिल करने से पहले इस तरह के एक्शन पर सवाल उठ रहा है। वहीं, इस फ्लोर टेस्ट से पहले RJD के चार नेताओं के घर पर छापेमारी हुई है। साथ ही राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई है। लालू यादव की पार्टी के चार नेताओं में सुनील सिंह , अशफाक करीम , फैय्याज़ अहमद , सुबोध राय शामिल हैं।
बिहार के अलावा झारखंड के खनन घोटाले को लेकर ईडी काफी एक्टिव है। केंद्रीय एजेंसी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि और विधायक पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद छापेमारी की है। झारखंड की राजधानी रांची समेत कई ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी देखने को मिल रही है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इशारों में बीजेपी पर ट्वीट करके हमला बोला है। उन्होंने कहा, “वो डरेगा नहीं वो झुकेगा नहीं, समाजवादियों की सरकार है बिकेगा नहीं।”
इस छापेमारी को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ”ये बलात्कारी पार्टी फ़्लोर टेस्ट से पहले ही नीचता पे आ गई है. अपने पोसुआ को भेजा है डराने के लिए।
सुनील सिंह की पत्नी ने कहा, “ये बेवजह हमें परेशान कर रहे हैं. मेरे घर को बर्बाद कर रहे हैं. अगर इन्हें हमारे घर से कुछ नहीं मिला तो हम इन पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे।” सुनील सिंह की पत्नी ने आगे कहा, “ये इज्जत का सवाल है. बिना सूचना दिए सीबीआई कैसे मेरे घर में घुस सकती है। मेरे पति किसी के पीछे नहीं भागते, ईमानदारी से काम करते हैं इसलिए आज उन्हें परेशान किया जा रहा है।”