जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का घाटा वर्ष 2018- 19 की चौथी तिमाही में 2,477.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गत वर्ष की समान अवधि में बैंक को 2,113.51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
बैंक ने बैंक नियामक ‘आरबीआई’ को गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि मार्च में समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 6,301.50 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 6,620.51 करोड़ रुपये हो गई।
पूरे वित्त वर्ष 2018- 19 की यदि बात करें तो बैंक का घाटा बढ़कर 5,641.48 करोड़ हो गया। जो कि इससे पिछले वर्ष में 5,104.91 करोड़ था। वर्ष के दौरान बैंक की आय भी एक साल पहले के 26,657.86 करोड़ रुपये से घटकर 25,051.51 करोड़ रुपये रह गई।
बैंक की मार्च 2019 अंत में सकल गैर- निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) उसके कुल अग्रिम का 19.29 प्रतिशत रह गई जो कि इससे पिछले वर्ष में 21.48 प्रतिशत थी। बैंक का शुद्ध एनपीए यानी शुद्ध फंसा कर्ज पहले के 11.10 प्रतिशत से घटकर 7.73 प्रतिशत रह गया।