जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और आठ घंटे तक हुई पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो उनके परिवार के लोगों ने मीडिया को बताया है कि 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें शाम 7:15 बजे अरेस्ट कर लिया गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया है। आरोप के मुताबिक उनपर मिलीभगत आरोप है। इस मामले में उस ब्यूरोक्रैट का बयान भी अहम है, जिसने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा था कि एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई थी।
उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी अब खुलकर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। उधर सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार उनको सोमवार को कोर्ट में पेश करने अब तैयारी है। सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने सबसे पहले अपनी मां मां का आशीर्वाद लिया था और राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया था।
इससे पहले सुबह से ये अटकलें लग रही थी कि पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। उधर सीबीआई के सूत्र बता रहे हैं कि उनको सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान सीबीआई ने उन्हें कई सबूत दिखाए, इसमें कुछ दस्तावेज और डिजिटल सबूत थे लेकिन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके ।
इसके बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उन्होंने कहा था किवो जेल जाने से डरते नहीं हैं।स्थानीय मीडिया की माने तो सीबीआई के दफ्तर जाने से पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर उनको नमन किया है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपने आपको भगत सिंह का अनुयायी बताया है।