Tuesday - 29 October 2024 - 3:37 AM

तेजस्वी यादव को CBI ने फिर भेजा समन, आज करेगी पूछताछ!

जुबिली न्यूज डेस्क

पटना. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा है. दरअसल सीबीआई की टीम तेजस्वी यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ करना चाहती है. इसी मामले पर आगे की पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

11 मार्च को तेजस्वी यादव से पूछताछ

सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत सूत्र के मुताबिक शनिवार 11 मार्च को तेजस्वी यादव पूछताछ की प्रक्रिया में हिस्सा लेने दोपहर दो बजे तक आ सकते हैं. हालांकि दूसरी तरफ देखा जाए तो  तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी आवास में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर पिछले 24 घंटे से ज्यादा सर्च ऑपरेशन की प्रक्रिया चल रही है.

बिहार के कई शहरों में छापेमारी

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को (ED) ने नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’ मामले में धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार के कई शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तीन पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के परिसर में भी की गई.

ये भी पढ़ें-लालू परिवार पर ED की कार्रवाई से भड़का RJD, दी ये धमकी

सूत्रों के मुताबिक छापों के दौरान 53 लाख रुपये नगद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम स्वर्ण और सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात को जब्त किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक घर में तलाशी ली गई जहां लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-31 मार्च से पहले निपटा ले ये जरुरी काम, आम से खास तक सभी को करना जरूरी, नहीं तो…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com