जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. लखनऊ, बाँदा और कर्नाटक के आरएसएस दफ्तरों पर सिलसिलेवार बम धमाकों की धमकी देने वाले को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है. संघ से जुड़े नीलकंठ तिवारी के व्हाट्सएप पर सनसनीखेज धमकी देते हुए इस व्यक्ति ने चैलेन्ज भी किया था कि रोक सको तो रोक लो.
नीलकंठ तिवारी ने संघ के वरिष्ठ नेताओं की राय पर लखनऊ के मडियांव थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई. मडियांव पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम की मदद माँगी. सर्विलांस टीम को उसकी लोकेशन तमिलनाडु में मिली. पुलिस ने देर न करते हुए तमिलनाडु पुलिस से मदद माँगी और मडियांव पुलिस हवाई जहाज़ के ज़रिये धमकी देने वाले की लोकेशन तक पहुँच गई और उसे दबोच लिए. पकड़े गए बदमाश का नाम राज मोहम्मद बताया जा रहा है.
मडियांव पुलिस ने धमकी देने वाले तक पहुँचने के लिए एटीएस की मदद भी ली. एटीएस की साइबर सेल ने तमिलनाडु के पुड्डूकोट्टाई में उसकी लोकेशन खोज निकाली. लोकेशन ट्रेस होते ही तमिलनाडु पुलिस को सूचना दी गई और धमकी देने वाला उसी लोकेशन पर धर लिया गया. पकड़े गए बदमाश से पुलिस और एटीएस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : आरएसएस के दफ्तरों को बम से उड़ा देने की धमकी के बाद पुलिस सतर्क
यह भी पढ़ें : सोने जैसी लखनऊ यूनिवर्सिटी में अब तो सब गोलमाल है
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की दीमक से दरकता लखनऊ विश्वविद्यालय
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल