न्यूज़ डेस्क।
आजकल ज्यादातर लोग बिना वजह तनाव में रहते हैं। तनाव से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। इसमें मेडिसिन से लेकर योगा तक बहुत कुछ शामिल है। लेकिन इस तनाव को भगाने का एक आसान तरीका है घर में किसी पालतू जानवर को पालना। अक्सर लोग अपने घर में कुत्तों को पालते हैं लेकिन दूसरे देशों में बिल्ली को भी पसंद करने वाले लोग बड़ी संख्या में है।
बता दें कि आज के दिन यानी आठ अगस्त को ‘इंटरनेशनल कैट डे’ भी मनाया जाता है। तो आइये जानते हैं कि बिल्ली पालना क्यों और कितना फायदेमंद है।
जर्नल एईआरए ओपन में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, कुत्ते या बिल्ली पालने से तनाव से राहत मिलती है। इसके साथ ही लोगों का मूड भी अच्छा हो जाता है। तो बस कुत्ता या बिल्ली पाल लीजिये फिर आपकी टेंशन भी छू-मंतर हो जाएगी।
पालतू जानवरों में कुत्तों के बाद अक्सर बिल्ली ही लोगों की पसंद होती है। दरअसल, बिल्ली की देखभाल कुत्तों की तुलना में थोड़ी कम करनी पड़ती। मसलन, उन्हें दिन में कई बार वॉक पर नहीं ले जाना पड़ता, उनका साइज़ छोटा ही रहता है, वो शांत रहती हैं और कुत्तों के मुकाबले उनकी आवाज़ काफी धीमी होती है।
बिल्लियों को आप बड़ी आसानी से पाल सकते हैं। हालांकि, आपके पास कोई सा भी पालतू जानवर हो, उसका खास ख्याल रखना ज़रूरी होता है। ऐसे ही अगर आपके पास बिल्ली है तो आपको उसका विषेश ध्यान रखना चाहिये क्योंकि वह काफी संवेदनशील होती हैं।
कई लोग काली बिल्लियों को अशुभ मानते हैं। आमतौर पर लोग काली बिल्लियों को पालना पसंद नहीं करते। हालांकि, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि काली बिल्लियां अशुभ होतीं हैं। काली बिल्लियों को हमारे प्यार और स्नेह की उतनी ही आवश्यकता है जितनी किसी अन्य बिल्लियों को।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी को NAB ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : आर्टिकल 370 पर कर्ण सिंह के बयान से बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किल !
यह भी पढ़ें : तो क्या आज रात आठ बजे फिर चौकाएंगे पीएम मोदी!