जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश में कैशियर ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर बहुत बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। दरअसल कैशियर ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ब्रांच से गोल्ड लोन लॉकर से 15 किलो सोना चोरी कर डाला है लेकिन पुलिस की पूछताछ में कैशियर ने पूरा सच बता डाला। पूरा मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर का बताया जा रहा है।
पुलिस ने साथ ही यह बताया है कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड कैशियर ही है। पुलिस के इस खुलासे के बाद सबने राहत की सांस ली है और पूरे इलाके में यह घटना चर्चा में बनी रही थी।
जानकारी के मुताबिक एसबीआई ब्रांच के मैनेजर ने दस जून को पुलिस ने इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने इसपर बड़ा कदम उठाते हुए बैंक के लोगों से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान बैंक कैशियर पर पुलिस को शक हुआ।
ये भी पढ़े : तो क्या चीन-भारत तनाव से पहले सुरक्षित थे चाइनीज ऐप?
ये भी पढ़े : कोरोना काल में पर्यटन उद्योग का हाल
ये भी पढ़े : भारतीय सैनिकों की हिरासत को लेकर चीन क्यों बोल रहा झूठ
पुलिस ने कैशियर राजीव से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि कैशियर ने गर्लफ्रेंड और अन्य लोगों के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि कैशियर अपने दोस्त नवीन और उसकी महिला मित्र के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चोरी के सोने को अब तक 26 बार फर्जी तरीके से लोन के नाम पर देकर पैसा ले चुका था। तीनों आरोपी पुलिस की अब गिरफ्त में है। पुलिस ने इस दौरान तीन किलोग्राम सोना और 11 लाख रुपये भी बरामद किया है।
ये भी पढ़े : एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने शुरू की प्रकिया
ये भी पढ़े : खेल जगत ने भी खोला चीन के खिलाफ मोर्चा
ये भी पढ़े : राज्यसभा में पहली बार NDA 100 के पार