जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से कैश मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार बड़ा कदम उठाया है। दरअसल इस मामले में विपक्ष लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही थी लेकिन रविवार को कांग्रेस ने अब तीनों ही विधायकों को सस्पेंड करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी झारखंड कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे ने मीडिया को प्रेस वार्ता में दी है।
उन्होंने बताया कि विधायकों को शनिवार को कैश के साथ पकड़ा गया था उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। कांग्रेस ने जिन 3 विधायकों को सस्पेंड किया है, उनमें- रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से विधायक नमन विक्सेल और विधायक इरफान अंसारी बताए जा रहे है। ।
स्थानीय मीडिया की माने तो पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कांग्रेस के इन तीनों विधायकों का कैश के साथ दबोचा गया था। इतना ज्यादा कैश था कि नोट गिनने की मशीन को लाना पड़ा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले पर मीडिया को बताया था कि
एक गुप्त जानकारी के बाद जिस वाहन में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी जा रहे थे उसे पांचला पुलिस थाना क्षेत्र के रानीहाती में राष्ट्रीय, राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रोका गया था।
हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक स्वाति भांगलिया की माने तो उनको एक पूख्ता जानकारी मिली थी कि ब्लैक रंग की एक कार में भारी मात्रा में कैश लेकर जाया जा रहा है। इसके बाद चेङ्क्षकग शुरू की गई और उसी कार को रोक गया जिसमें तीन विधायकों के होने की बात सामने आ रही थी। चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा कैश मिला है।नकदी गिनने के लिए मशीन मंगवाई जा रही है। विधायकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस कार के एक बोर्ड पर कांग्रेस के चुनाव चिह्न के साथ ही ”विधायक जामताड़ा झारखंड” लिखा हुआ था।