जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश की हालत बहुत तेज़ी से सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही है. राज्य का रिकवरी रेट अब 85.7 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो 18 हज़ार 125 नये मामले सामने आये, जबकि 26 हज़ार 712 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए.
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में दो लाख 45 हज़ार 986 सैम्पल्स की जांच की गई. अब तक चार करोड़ 36 लाख 51 हज़ार 487 लोगों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो चुका है. अब तक एक करोड़ 11 लाख 63 हज़ार 988 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें : कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का दावा भारत में गुज़र गया कोरोना का पीक मगर …
यह भी पढ़ें : धोनी ने उगाये शानदार फल मगर कोरोना ने दिया कौड़ियों का बाज़ार
यह भी पढ़ें : गंगा-जमुनी तहज़ीब को रिपेयर करने में लगे थे वक़ार रिज़वी
यह भी पढ़ें : यूपी में हर दिन कम हो रहा कोरोना संक्रमण
उन्होंने बताया कि एक तरफ सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है और कोरोना जांच की रफ़्तार को बढ़ा रही है वहीं संक्रामक बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान भी चला रही है. चार लाख से ज्यादा लोग गाँव-गाँव जाकर लोगों को साफ़-सफाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि किस तरह से रहकर संक्रमण से खुद को बचाएं.