न्यूज़ डेस्क
बरेली। देश भर में गरमाए माहौल के बीच खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर रविवार सुबह पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस में ढाई क्विंटल विस्फोटक पकड़ा गया तो अफसर सकते में आ गए। चार कट्टों में भरा यह विस्फोटक फर्रुखाबाद से पीलीभीत ले जाया जा रहा था।
विस्फोटक की बरामदगी के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के आला अफसरों के अलावा एटीएस और आईबी जैसी एजेंसियों के अधिकारियों ने दिन भर उनसे अलग-अलग पूछताछ की।
ये भी पढ़े: ये है यूपी कांग्रेस का मिशन डेढ़ करोड़
पुलिस की टीमें फर्रुखाबाद और पीलीभीत भी भेजी गई हैं। देर रात बारादरी थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसमें बस के दो ड्राइवर, कंडक्टर, दो कुली व अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
विस्फोटक को रोडवेज की बस के जरिये फर्रुखाबाद से पीलीभीत भेजे जाने का इनपुट मिलने के बाद थाना बारादरी की पुलिस ने रविवार सुबह छह बजे शाहजहांपुर रोड पर नकटिया और सेटेलाइट स्टैंड के बीच नाकाबंदी कर इस बस को रोककर जांच की।
ये भी पढ़े: अंडर-19 WORLD CUP : PAK का शिकार करने को तैयार है INDIA
तलाशी के दौरान बस के बायीं ओर टूल और लगेज रखने के लिए बने बॉक्स में रखे चार कट्टों को उतारकर जांच की गई तो दो में करीब 130 किलो विस्फोटक मिला। बाकी दो कट्टों में भी विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाला चमकीला पाउडर निकला। लगेज बॉक्स से कट्टे उतारते ही बस के ड्राइवर मनीष कुमार और कंडक्टर सुधीर कुमार ने भागने की कोशिश की लेकिन दोनों को दबोच लिया गया।
उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद बस को सेटेलाइट स्टैंड लाकर उसमें बैठे यात्रियों को उतार दिया गया। हाफिजगंज निवासी ड्राइवर मनीष और मैनपुरी के थाना घिरोर के गांव नाकुर निवासी सुधीर को थाना बारादरी लाकर पूछताछ की गई।
उन्होंने बताया कि छह सौ रुपये लेकर उन्होंने फर्रुखाबाद से चार कट्टे पीलीभीत के लिए लादे थे जिन्हें पीलीभीत में उतारना था। थाने में एसपी सिटी, सीओ समेत कई पुलिस अधिकारियों और एटीएस व आईबी के लोगों ने भी दोनों से पूछताछ की।
ये भी पढ़े: दिल्ली का चुनाव तय करेगा देश और राजधानी का भविष्य : मोदी
पता चला कि विस्फोटक की सप्लाई पीलीभीत के एक आतिशबाज को दी जानी थी। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक किस मकसद से ले जाया जा रहा था, यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है। हो सकता है कि इसका आतिशबाजी के लिए ही इस्तेमाल किया जाना हो। छानबीन की जा रही है, विस्फोटक की लैब में जांच भी कराई जाएगी।
हालांकि यूपीएसआरटीसी के आरएम ने पत्र जारी कर अपनी सफाई देते हुए चालक और परिचालक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा सभी चालकों और परिचालकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि कोई ऐसा सामान बस में लदा मिला तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
‘पीलीभीत डिपो की एक बस में रखे चार कट्टों में चमकीला पदार्थ मिला है जिसके विस्फोटक होने की आशंका है। ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लेकर उनके पूछताछ की जा रही है। पदार्थ का सैंपल आगरा लैब भेजा जाएगा और फिर जांच रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई होगी।’
राजेश कुमार पांडेय, डीआईजी
ये भी पढ़े: दहेज में नहीं मिली कार इसलिए पत्नी को तलाक बोलकर किया नौ दो ग्यारह