Monday - 28 October 2024 - 3:02 AM

पंजाबी गायिका ने भागवत और योगी पर की विवादित टिप्पणी, मुक़दमा दर्ज

न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलिस ने पंजाबी गायिका हार्ड कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पंजाबी गायिका कौर ने संघ संचालक मोहन भागवत को आतंकवादी और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को ‘रेपिस्ट’ कहा था। यह शिकायत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई है।

इस मामले में आरएसएस के प्रशिक्षित और वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने थाना कैन्ट में पुलिस को तहरीर दी। इस तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने धारा 153 A 124 A 500,505 व 66 आईटी एक्ट के तहत सिंगर पर मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि हार्ड कौर ने मोहन भागवत को न सिर्फ जातिवादी कहा बल्कि देश में हुई बड़ी आतंकी घटनाओं के लिए भी उन्हें और उनके संघटन आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया. इसमें 26-11 का मुंबई हमला, पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर अटैक शामिल है। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब हार्ड कौर ने इस तरह की टिप्पणी की है।

इससे पहले भी उन्होंने अलग-अलग सेलेब्रिटीज, राजनेताओं को लेकर ऐसी पोस्ट लिखी हैं लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत पर उनकी टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें विरोध मिल रहा है।

उन्होंने न सिर्फ अपनी पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है बल्कि जिन लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किए हैं। उनके जवाब में भी हार्ड कौर ने गालियां लिखी हैं। जहां अधिकतर लोगों ने हार्ड कौर को कोसा है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने उनके इस स्टैंड की तारीफ की है।

ये भी पढ़े :भारत की सबसे खूबसूरत सांसद ने रचाई शादी, देखें वेडिंग ऐलबम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com