पॉलिटिकल डेस्क।
उन्नाव सीट से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज ने सोहरामऊ थानाक्षेत्र के शेषपुर गांव में रामेश्वर बाबा मंदिर में आयोजित जनसभा में विवादित बयान देना महंगा साबित हुआ है। जिससे की उनके खिलाफ उन्नाव के एक थाने में केस दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के शेषपुर गाँव में रामेस्वर बाबा के मन्दिर में आयोजित जन सभा में उन्नाव के सांसद व भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने विवादित बयान देकर खुद को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि “सन्यासी को भिक्षा न देने पर पुण्य तो जाता ही है, पाप भी पड़ता है। मैं जनता से धन या दौलत नहीं सिर्फ वोट मांग रहा हूं।” उनके इस बयान का वीडियो वायरल होने पर शुक्रवार को सोहरामऊ थाने के दरोगा ने तहरीर देकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।