जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश, हिबी ईडन और कांग्रेस विधायक एपी अनिल कुमार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को कथित यौन शोषण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
ये आरोप सौर घोटाला मामले में एक महिला उद्यमी ने लगाया है। FIR में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी का भी नाम है।
यह भी पढ़ें : तालिबान कैसा बना आंतकी संगठन और कौन है इसका असली फाइनेंसर
यह भी पढ़ें : एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड : कोरोना का सिर्फ एक केस मिलने पर पूरे देश में लगा लॉकडाउन
सीबीआई ने तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज की है। सीबीआई की तिरुवनंतपुरम इकाई मामले की जांच कर रही है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपा था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जब वह सौर परियोजनाओं से उन्हें अवगत कराने के लिए उनसे मिलने गई तो आरोपियों ने उनका यौन शोषण किया।
शिकायत के मुताबिक दुर्व्यवहार ज्यादातर मंत्रियों के आधिकारिक आवासों, विधायक छात्रावासों और होटल के कमरों में हुआ। पुलिस ने इनके खिलाफ 2018 में केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में बस इन तीन देशों के खुले रह गए हैं दूतावास