Thursday - 31 October 2024 - 4:39 PM

नमक-रोटी खाते बच्चों का वीडियो बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज

न्यूज डेस्क

पिछले दिनों मिर्जापुर के सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ बच्चे नमक रोटी खा रहे थे। मिड डे मील में छात्रों को नमक-रोटी दिए जाने पर सरकार की खूब आलोचना हुई थी। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इस वीडियो को बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

मिर्जापुर के खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर राम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि ये जानबूझकर और प्रायोजित तरीके से छलपूर्वक वीडियो बनाया गया और उसे वायरल करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है।

डीएम अनुराग पटेल के निर्देश के आधार पर पुलिस ने स्थानीय अखबार ‘जनसंदेश टाइम्स’  के पत्रकार पवन जायसवाल, ग्राम प्रधान राजकुमार पाल और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दर्ज एफआईआर के अनुसार गांव के प्रधान राजकुमार पाल के एक सहयोगी और पत्रकार पवन जायसवाल ने मिलकर नमक-रोटी खाते बच्चों का विडियो बनाकर इस कथित साजिश को अंजाम दिया। इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 186, 193 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि बीते 23 अगस्त को मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को नमक और रोटी बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

कक्षा एक से 8वीं तक की पढ़ाई करने वाले लगभग 100 छात्रों को मिड-डे मील के तौर पर रोटी और नमक बांटा गया। वीडियो में बच्चे स्कूल के बरामदे में फर्श पर बैठे हैं और वे नमक के साथ रोटियां खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com