जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिले में रेलवे क्रासिंग के पास पत्रकार सूरज पाण्डेय का शव बरामद हुआ है. युवा पत्रकार की हत्या में महिला दरोगा सुनीता चौरसिया और सिपाही अमर सिंह का नाम आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है. महिला दरोगा और सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.
जानकारी के अनुसार उन्नाव में रेलवे क्रासिंग के पास पत्रकार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद उनकी माँ लक्ष्मी देवी ने महिला दरोगा सुनीता चौरसिया, सिपाही अमर सिंह और अन्य के खिलाफ धमकाने और हत्या का आरोप लगाया.
पुलिसकर्मियों पर धमकी और हत्या के आरोप के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र की इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने दिवंगत पत्रकार की माँ की तहरीर पर महिला दरोगा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : वेटिकन सिटी की तर्ज़ पर अयोध्या को विकसित करेगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें : फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने फांसी लगाकर जान दी
यह भी पढ़ें : तेजस्वी के आरोपों पर क्या बोले नीतीश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
दिवंगत पत्रकार सूरज पाण्डेय का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव उनके परिवार के हवाले कर दिया. गंगाघाट पर आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पत्रकार की हत्या का आरोप पुलिसकर्मियों पर ही है. जांच भी पुलिसन के ही पास है. ऐसे में कैसे निष्पक्ष जांच होगी इसमें संदेह है.