जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान इटावा के एसपी सिटी को थप्पड़ मारने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता विमल भदौरिया के खिलाफ गोलीबारी, उपद्रव और पुलिस अधीक्षक पर कातिलाना हमले जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मुकदमे में विमल के अलावा सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताय कि बढ़पुर थाना प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि सबूत के तौर पर पुलिस के पास बड़ी संख्या में वीडियो मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान दोपहर करीब एक बजे ऊदी चौराहे पर करीब सौ लोगों के साथ विमल भदौरिया पुलिस बैरियर पर पहुंचे. इन लोगों ने ब्लाक परिसर की तरफ जाने की कोशिश की. रोकने पर उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने लगे.
विमल भदौरिया और उनके साथियों ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार से गाली गलौज और मारपीट करते हुए उन्हें नीचे गिरा दिया. दरोगा राजेश कुमार सिंह ने एसपी सिटी को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया.
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने कहा, लोकतंत्र में ऐसा नंगा नाच किसी ने नहीं किया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है
यह भी पढ़ें : बगैर वैक्सीनेशन इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों को भी प्रवेश नहीं
यह भी पढ़ें : आपका बच्चा भी मोबाइल से करता है क्लास तो हो जाएं सावधान, इस बड़ी बीमारी ने दे दी है दस्तक
इटावा के एसपी सिटी का एक वीडियो कल ही सामने आया था जिसमें वह यह कहते नज़र आ रहे हैं कि विमल भदौरिया ने उनको थप्पड़ मारा. यह थप्पड़ बीजेपी एमएलए सरिता भदौरिया और बीजेपी अध्यक्ष अजय धाकरे की मौजूदगी में मारा गया. विमल भदौरिया बीजेपी का नेता होने के साथ-साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है.