जुबिली न्यूज डेस्क
नगर पंचायत बिसंडा के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र बसपा नेता और जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू और उनके एक फुफेरे भाई समेत 8 अज्ञात व्यक्तियों पर नरैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 19 वर्षीय लड़की ने क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार को एक शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि 30 अगस्त को दोपहर ढाई बजे वार्ड-28 के जिला पंचायत सदस्य बिसंडा निवासी कमलेश साहू अपने फुफेरे भाई ग्राम बाघा निवासी दीपक के साथ बोलेरो में मेरे घर आया। बोलेरो में 8 अन्य व्यक्ति भी बैठे हुए थे। जिला पंचायत सदस्य ने मुझे पकड़ कर जबरन बोलेरो में बैठाने का प्रयास किया।
आठ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पर रिपोर्ट दर्ज
मैंने विरोध किया तो उन्होंने अभद्रता करते हुए छेड़खानी और अश्लील हरकत की। सीओ नरैनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर नरैनी कोतवाली में जिला पंचायत सदस्य और उसके फुफेरे भाई समेत आठ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें-INDIA का नाम भारत करने पर कांग्रेस के इस नेता ने किया सपोर्ट, कही ये बात
जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, इस मामले में बसपा नेता और जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू ने अपने आप को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। कमलेश ने बताया कि मेरे बुआ के लड़के दीपक बाघा गांव में रहते हैं। उनका पड़ोस में विवाद हुआ था। पड़ोसी की ससुराल नरैनी क्षेत्र के गांव में है। उन्होंने मेरे बुआ के लड़के के साथ मुझे भी फंसाया है। बहुत जल्द मामले का पर्दाफास हो जाएगा। इस पर क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि आरोपियों का घर पर ही विवाद हुआ था। मुकदमा दर्ज हो गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।