जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। लॉकडाउन में साइबर क्राइम ने बड़ी तेजी से रफ़्तार पकड़ी है। बैंक में आपका पैसा सुरक्षित रहे इसके लिए समय- समय पर बैंक आपको सुरक्षा के टिप्स भी देता रहता है। इसी कड़ी में SBI ने भी अपने करोड़ों ग्राहकों को सावधान किया है ताकि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित बना रहे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर सावधान किया है। बैंक का कहना है कि स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं क्योंकि साइबर अपराधी नए तरीके से पैसे चुरा रहे हैं।
ये भी पढ़े: सुस्त होगी बैंकों की रफ्तार, घटेंगे लोन
ये भी पढ़े: लॉकडाउन ने ‘Parle G’ में डाल दी जान
आपको बता दें कि एसबीआई ने ऑनलाइन बैंकिंग करने वाले अपने सभी ग्राहकों को सलाह दी है कि वे पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं ताकि वे इस तरह की घटनाओं से बच सकें।
ये भी पढ़े: OMG: घर मे घुसकर 90 साल की बुजुर्ग महिला से रेप का प्रयास
ये भी पढ़े:मजबूरियों ने झोले में डाल दी ‘चाट की दुकान’
बैंक ने अपने ट्वीट में लोगों को सलाह दी है कि ऐसे पासवर्ड न बनाएं जिनका आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। परिवार से जुड़े लोगों के नाम या जन्म तारीख आदि से बचने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि Jan@2020, admin@123 जैसे पासवर्ड का उपयोग भी नहीं करें।
ये भी पढ़े: बगैर स्क्रीनिंग बस में सवारी कही पड़ न जाये भारी
पासवर्ड के संबंध में बैंक ने कहा अल्फावेट में अपर, लोअर केस के साथ ही नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग किया जाना चाहिए। बैंक ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि एक समय के बाद इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदल देना चाहिए।
ये भी पढ़े: सब ताज उछाले जायेंगे सब तख्त गिराए जायेंगे
इतना ही नहीं ऐप के संबंध में भी बैंक ने कहा कि ग्राहकों को अधिकृत ऐप ही डाउनलोड करें। ऐप को कोई अनुमति देते समय सावधान रहें तथा ऐप में डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल सेव न करें।
ये भी पढ़े: कांग्रेस नेता का आरोप : मुस्लिम छात्रों को बरामदे में परीक्षा देने को किया मजबूर