जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उससे दूर जाने से बहुत डर लगता हैं। प्यार में हमको जितना अच्छा लगता है, उससे कहीं ज्यादा दर्द ब्रेकअप में होता है।
खासतौर पर लड़कियां अपने पुराने रिश्ते से बाहर आने में ज्यादा समय लेती हैं। बहुत बार ऐसा भी होता है, लोग रिश्ता खत्म करने के बाद जब पार्टनर माफी मांगता है तो सब कुछ भूलकर उनके पास वापस से जाने की सोचते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है ।
इन बातों का रखें ख्याल:-
विश्वास
हर रिश्ते में सबसे जरुरी होता है विश्वास, तो सबसे पहेल विश्वास की डोर कमजोर पड़ती है और टूट जाती है। इसलिए अगर आप उनके पास वापस जाने का सोच रही हैं तो सोच-समझकर कोई भी फैसला लें।
क्या वजह थी रिश्ता टूटने की :-
इस बारे में जरूर सोचें कि आखिर आपका रिश्ता टूटने के पीछे क्या वजह थी। जब आपका पार्टनर से झगड़ा हो जाए और आ दोनों बात न कर रहे हो तो ऐसे में आपको उनकी अच्छी बातें याद आना लाजमी है, लेकिन उनके कड़वे अनुभवों को याद करना न भूलें, जिस वजह से से आपका ब्रेकअप हुआ था।
आपके साथ मुश्किल समय में कौन था :-
जब हम प्यार में होते हैं, तो हमें सब अच्छा लगता है लेकिन जब दिल टूटता है तो ऐसा लगता है जैसे कुछ नहीं बचा। हमारा आत्मविश्वास भी चकनाचूर हो जाता है। इसलिए कभी भी ऐसी सोच न रखें कि इसके सिवा कोई दूसरा आपको नहीं मिलेगा। आपकी किस्मत में बस ये ही है।
डिप्रेशन का समय:-
ब्रेकअप होने के बाद आप उनके साथ बिताए गए पलों को याद कर दर्द में होते हैं। कई लोग तो डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आपके साथ उस समय आपका दुख बांटने के लिए आपका पार्टनर आपके पास नहीं था। ऐसा दोबारा हुआ तो आप क्या करेंगे इस बार में जरूर सोच लें।
दिल्लीः ललिता पार्क के पास झुग्गियों में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां