Saturday - 2 November 2024 - 5:04 AM

शरीर के साथ करियर भी स्वस्थ रखता है योग

न्यूज़ डेस्क

दुनिया में योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पहचान मिलने के बाद इसके प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। योग से लोगों के शरीर और मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यही वजह है कि अब योग महज स्वस्थ रहने का जरिया नहीं बल्कि अच्छी कमाई करने का माध्यम भी बन गया है।

आज के दौर में जहां बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। ऐसे में आज योग काफी संख्या में लोगों को रोजगार देने वाली इंडस्ट्री बन गया है। खास बात यह है कि यह इंडस्ट्री देश विदेश में तेजी से फ़ैल रही है। हालांकि, कई अध्यन के अनुसार वर्तमान में भारत व अन्य देशों में योग प्रशिक्षकों की कमी है।

इस फील्ड में करियर की शुरुआत 12वीं के बाद और ग्रेजुएशन के बाद की जा सकती है। योग में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कई डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकट कोर्स उपलब्ध हैं। बैचलर ऑफ आर्ट्स (योग), मास्टर इन आर्ट्स (योग), पीजी डिप्लोमा इन योग थैरेपी कोर्सेज की अच्छी डिमांड है।

इन फिल्ड में बना सकते है करियर

इस क्षेत्र में योग चिकित्सक, योग प्रशिक्षक, शैक्षिक क्षेत्र, प्रबंधन और प्रशासन, अस्पताल और चिकित्सा प्रशासन, के रूप में करियर बना सकते है। इसके अलावा सबसे अधिक मांग योग प्रशिक्षकों की है। योग एक्सपर्ट या नैचूरोपैथ के तौर पर करियर विकसित करना है तो साढ़े पांच साल का बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज (बीएनवाईएस) किया जा सकता है।

कर सकते है अपना बिजनस

कई संस्थान, कॉर्पोरेट संगठन और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां, हैल्थ स्पा, ब्यूटी सैलून, जिम और इसी तरह के संगठनों को योग प्रशिक्षकों की आवश्यकता रहती है। वहीं, आजकल योग विशेषज्ञ अपना स्पा सैलून, हैल्थ क्लब या जिम भी खोल रहे हैं जो कि उनके लिए बड़ा फायदेमंद व्यवसाय साबित हो रहा है।

कुछ संस्थान जहां से किया जा सकता है कोर्स

योग में कई सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान योग सिखाने के लिए कोर्स चलाते हैं। जिनमें से कुछ के नाम हैं-

मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली

स्‍नातक के बाद 3 साल का बी. एससी योगा साइंस, 1 साल का डिप्लोमा, पार्ट टाइम योग कोर्स उपलब्‍ध

देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड

योग मे बी.एससी से पी.एचडी तक के कोर्स उपलब्‍ध

गुरूकुल कॉंगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड

योग में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्‍ध

भारतीय विद्या भवन, दिल्ली

छह महीने से लेकर एक साल तक का कोर्स उपलब्‍ध

ये भी पढ़े : खास तरह की चटाई पर पीएम ने किया योग, लेकर भागे लोग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com