लखनऊ. करियर डेंटल कॉलेज ने पांचवी इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब फाइनल में एसआरएम कॉलेज को 35 रन से हराकर जीता. बिलीवर्स ग्राउंड पर करियर डेंटल कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 184 रन बनाये.
केन्नी (60 रन, 46 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) व अपूर्व (51 रन, 32 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) ने अर्द्धशतक जड़ा. एसआरएम कॉलेज से सौरभ, ध्रुव प्रकाश व डा.आरोहन सिंह को 2-2 विकेट मिले. जवाब में एसआरएम कॉलेज की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 149 रन ही बना सकी.
सौरभ ने नाबाद 35 रन, अतुल जायसवाल ने 28, विक्रम सिंह ने 23, प्रवीण ने नाबाद 23 और डा.आरोहन सिंह ने 16 रन बनाये. करियर डेंटल कॉलेज से पुनीत चौहान व डा.अहसन ने 2-2 विकेट झटके.
विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ़ द सीरीज व बेस्ट बॉलर ध्रुव प्रकाश (एसआरएम), बेस्ट बैटर केनी (करियर डेंटल कॉलेज), बेस्ट विकेटकीपर देवेश (करियर डेंटल कॉलेज) चुने गए. मुख्य अतिथि धीरज अग्रवाल (निदेशक, द दिल्ली कैफे) ने पुरस्कार बांटे.