Friday - 28 March 2025 - 4:16 PM

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार बक्सर में डंपर से टकराई, 2 लोगों की मौत, 4 घायल

जुबिली न्यूज डेस्क 

बक्सर में बीते गुरुवार की रात महाकुंभ जा रहे तीर्थयात्रियों की कार एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार छह लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। यह घटना कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव के पास हुई, जब रात के करीब 12 बज रहे थे।

हादसे का शिकार लोग किशनगंज जिले के थे। डंपर से टकराने के कारण फुलेश्वरी देवी और शत्रुघ्न राजभर की मृत्यु हो गई। वहीं, मंटू राजभर की पत्नी सरली देवी (50 वर्ष), गणेश राजभर की पत्नी आशा देवी और उनकी बेटी रेणु कुमारी घायल हैं। कार के चालक मनारूल (35 वर्ष) की हालत भी गंभीर है।

घायलों से मिली जानकारी के अनुसार, ये लोग किशनगंज जिले के लोधा बारी गांव के निवासी थे। हादसा तेज रफ्तार या ड्राइवर की झपकी के कारण हुआ हो सकता है। डंपर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों को तुरंत बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कृष्णा ब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार तथा डंपर को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश को लेकर ट्रंप ने क्यों कहा-बांग्लादेश का ध्यान PM मोदी ही रखेंगे ?

हाल ही में, दो दिन पहले रोहतास में भी महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें दो महिलाओं की मृत्यु हो गई थी और आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। वे सभी पश्चिम बंगाल के कोलकाता के निवासी थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com