न्यूज़ डेस्क।
शनिवार को श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर जवाहर टनल के पास एक कार में धमाका हो गया। धमाके के समय वहां पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का काफिला गुजर रहा था। हालांकि घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ। कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
कार धामके में आतंकी हाथ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।
सीआरपीएफ ने बयान जारी कर बताया है कि शनिवार को बनिहाल के पास 10.30 बजे एक कार में धमाका हुआ। जिस जगह घटना हुई, उसके पास से हमारा काफिला गुजर रहा था। धमाके के चलते एक वाहन के पिछले शीशे टूट गए। हालांकि इसमें कोई भी जवान जख्मी नहीं हुआ।
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर एक फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।