न्यूज डेस्क
उत्तरी सीरिया के अजाज शहर में एक कार बम धमाके में करीब 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 28 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है। घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस शहर में धमाके हुए है वो तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों के कब्ज़े वाला शहर है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। वहीं, बताया जा रहा है कि मरने वालो की संख्या में इजाफा हो सकता है।
यह धमाका हाल के दिनों में सबसे बड़ा धमाका माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह फिदायीन हमला देर शाम शहर के मध्य क्षेत्र में मस्जिद के पास भीड़भाड़ वाले बाज़ार में इफ्तार के दौरान हुआ। तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोही, दोनों देशों के बीच सीमा के साथ सटे क्षेत्र की एक पट्टी को नियंत्रित करते हैं।
इससे पहले रविवार को इस्लामिक स्टेट के पूर्व गढ़ रक्का शहर में हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हुए हैं। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि विस्फोट में पांच असैन्य लोग और ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स’ के पांच सैनिक मारे गए हैं। ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स’ अमेरिका समर्थित कुर्दिश अरब गठबंधन है जिसने अक्टूबर 2017 में शहर को इस्लामिक स्टेट के चंगुल से मुक्त कराया था।