न्यूज डेस्क
ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल पर तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा में शनिवार को ईस्टर्न पेरीफेरल पर तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर तेज होने की वजह मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।