क्राइम डेस्क
राजस्थान स्थित बालाजी मंदिर के एक फैमिली दर्शन कर वैन से लौट रही थी तभी अचानक द्रिएव्र का संतुलन बिगड़ जाने से वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। वैन में बैठे लोग इस स्थिति से संभल ही पाते की अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। दोनो ट्रकों के बीच वैन दब गई। इस घटना से मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गयी जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में डबरा से राजस्थान के बालाजी मंदिर के दर्शन कर एक फैमिली मारुती वैन से शुक्रवार को अपने घर डबरा लौट रही थी। उनकी गाड़ी अभी आगरा हाइवे पर बने टोल प्लाजा के पास पहुंची ही थी की ड्राइवर महेश का संतुलन गाड़ी से बिगड़ गया। इस वजह से वैन रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी।
वैन में बैठे लोग जब तक संभलते इससे पहले ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मारुती वैन में टक्कर मार दी। दो ट्रकों के बीच फंसी मारुती वैन में सवार नौ लोगों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में महेश, सपना, मंगलिया और चार अन्य शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिला और तीन बच्चे शामिल है। वहीं, ट्रक का ड्राईवर घटना के बाद से ही फरार है।