न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। हितेश चंद्र अवस्थी की डीजीपी के पद पर नियमित तैनाती होने के बाद बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी है। यह तबादले इस माह के अंत तक होने की उम्मीद है। इसमें कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भी शिफ्ट किया जाएगा।
इस महीने के अंत में डीजी रैंक के दो आईपीएस अधिकारी रिटायर हो रहे हैं। इसमें डीजी फायर सर्विस जावीद अहमद और डीजी सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार शामिल हैं। हितेश के डीजीपी बनने के बाद अब विजिलेंस में भी डीजी रैंक के अफसर की तैनाती होनी है।
ये भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री ने क्या भविष्यवाणी की
ये भी पढ़े: ब्रांडिंग के लिए बनाया DIG का फर्जी FB फिर लड़कियों को भेजता था…
अधिकारियों के रिटायरमेंट के बाद एडीजी पीवी रामाशास्त्री और एडीजी रूल्स एंड मैनुअल चंद्र प्रकाश डीजी हो जाएंगे। कई ऐसे अफसर भी हैं जो दो साल या उससे अधिक समय से एक ही पद पर तैनात हैं। इन अफसरों में मेरठ, आगरा और गोरखपुर जोन के एडीजी शामिल हैं। इनके कार्यक्षेत्र में भी बदलाव संभव है।
साइड पोस्टिंग पर भी कई अफसर ऐसे हैं जो लंबे समय से तैनात हैं। वहीं कई जिलों के पुलिस कप्तान और रेंज के आईजी व डीआईजी भी डीजीपी के निशाने पर हैं। इन अफसरों की तैनाती में फेरबदल की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़े: 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का है सुनहरा अवसर