जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बुधवार को हुई मुलाकात के बाद से कैप्टन के भाजपा में शामिल होने के अटकले लगाई जा रही है।
फिलहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने एक बार फिर स्पष्टï कर दिया है कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।
लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि उनसे इतना अपमान सहा नहीं जा रहा है।
मालूम हो कैप्टन मंगलवार को दिल्ली आए थे तब उन्होंने किसी भी नेता से मुलाकात की बात को खारिज किया था लेकिन बुधवार को ही अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें : मनीष मर्डर केस : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली गोरखपुर पुलिस की पोल
यह भी पढ़ें : कैप्टन-शाह की मुलाकात से कांग्रेस में उठा सियासी बवंडर
यह भी पढ़ें : उपचुनाव: बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
इतना ही नहीं आज सुबह वह दिल्ली में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की है। फिलहाल भाजपा में शामिल होने की खबरों पर कैप्टन ने एनडीटीवी से कहा, ‘मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं। इतना अपमान सह नहीं पा रहा।’
उन्होंने कहा, ‘अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में रहूंगा नहीं। मैं अपने साथ ऐसा बर्ताव नहीं होने दूंगा।’
मालूम हो कि इस बीच कांग्रेस ने भी कैप्टन से संपर्क करने की कोशिश की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ लगातार अमरिंदर से बात करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : VIDEO : वो खून से लथपथ थे…पुलिसवाले ने खून कर दिया…जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें : जापान के अगले प्रधानमंत्री होंगे फूमियो किशीडा
हालांकि, दिल्ली में रहते हुए भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से न मिलकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी साफ संदेश दे दिया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की जिससे यह अटकलें तेज हो गई कि संभवत: वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।